Smart Phone | Android Phone | Disadvantage of gaming app | गेमिंग ऐप के दुष्परिणाम

Smart Phone | Android Phone | Disadvantage of gaming app

प्रिय अभिभावकों एवं पाठकों सादर प्रणाम !

आप जानते है कि कोरोना ओमिक्रांन वेरिएंट पूरे विश्व मे सक्रिय हो चुका है। इसका प्रतिकूल प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ सकता है। बच्चों को एक बार फिर ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से घर पर ही पढ़ना पड़ सकता है । इसी क्रम में एक बात ध्यान देने वाली है कि आपके बच्चे अधिक से अधिक सुरक्षित रहते हुए केवल पढ़ाई पर फोकस करें । मैं यह इसलिए कह रहा हूँ कि बड़ी कठिनाई एवम मेहनत से विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन एवम अन्य क्रियाकलापों में सुधार हुआ है । प्रिय अभिभावक, बच्चों के प्रति आपकी जागरूकता एवं सतर्कता ही आपके बच्चों का भविष्य निर्धारित करेगी। अपनी देखरेख में ही बच्चों के हाथों में स्मार्ट फोन थमाए। तथा स्मार्ट फ़ोन एवं उसमे चलने वाले गेमिंग ऐप या अन्य के दुष्परिणामों के बारे में खुद भी जाने एवं समझे । नीचे यह आर्टिकल आपको जागरूक करने के लिए अवश्य भी प्रेरित करेगा । इसलिए यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ें। इस ब्लॉग में प्रेरणादायक लेख एवं कविताये लिखी जाती है। आप अन्य आर्टिकल पर भी विजिट कर दूसरे रूप में प्रेरित हो सकते हैं।

पहल

छोटे अथवा बड़े बच्चें केवल मनोरंजन के तौर पर प्रयोग करते हुए स्मार्ट फोन के दुष्परिणामों से निरन्तर अनभिज्ञ होते जा रहे है। ऐंसे बच्चों में स्मार्ट फोन का चलन एक बहुत बड़ा सामाजिक मुदा है। ऐंसा बहुत कम देखा गया है कि किसी ब्लॉगर , यूटूबर , पत्रकार ,लेखक या सामाजिक कार्यकर्ता ने इस सम्बन्ध में खुलकर बात की हो। इस विषय पर उचित एवं वैधानिक माध्यम से मेरा समाज में जनजागृति लाने का यह छोटा सा प्रयास हैं । यह एक संवेदनशील लेख है। बिना आपके सहयोग के अभिभावक एवं समाज में इस प्रकार की जनजागृति लाना सम्भव नहीं हैं। अतः लेख को पढ़ते हुए शेयर भी जरूर कीजियेगा। अपना सुझाव , नीचे कमेंट बॉक्स में भी अवश्य दर्ज कीजियेगा ताकि आगे सामाजिक अन्य मुद्दों पर और भी बेहतर लेख लिख सकूँ ।

अभिरुची

स्मार्ट फ़ोन पर चलने वाले गेमिंग एप्प के प्रयोग के कारण बच्चों की पढ़ाई पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है। जहाँ बच्चों में पुस्तक पढ़ने का जूनून होना चाहिए था, समय को देखते हुए सीमित समय तक अपने स्मार्ट फ़ोन में शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक वीडियो देखने अथवा कन्टेन्ट पढ़ने की अभिरुचि होनी चाहिए थी, वहीं आज अधिकतर बच्चें स्मार्ट फ़ोन पर Pubg , Freefire और Bettalindia जैंसे आदि गेम छुप -छुप कर दिन भर घंटों तक खेलने की बुरी लत में फँस चुके है। मैं उन ब्लॉगर और यूटूबर जिन्होंने इस प्रकार के गेम को बढ़ावा देने का काम किया है का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा कि अभिभावक अपने बच्चों की इस बुरी लत के कारण उनके भविष्य के प्रति चिंतित एवं अवसाद में हैं। बड़े- बड़े ब्लॉगर और यूटूबर बच्चों को गेम खेलने के प्रति निश्चित रूप से प्रेरित करते है। सोसिअल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर इस गेम के साथ -साथ वित्तीय जोखिम भरे गेम जैंसे Dreem 11 , My11Circle आदि को बड़े- बड़े सेलिब्रिटीज ,ब्लॉगर और यूटूबरो द्वारा बहुत ही अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। दिन प्रति दिन इन गेम कंपनियों द्वारा अनगिनत गेम के नए -नए वर्जन मार्केट में लॉंच किये जा रहे है। जिसके कारण बच्चों में यह गेम खेलने की उत्सुकता एवं प्रवृति निरंतर बढ़ती जा रही है। अभिभावक और समाज का ध्यान अगर इस लेख पर आकर्षित हो तो यदि इन गेमिंग एप्स के विरुद आवाज नहीं उठायी गयी तो निश्चित ही हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब जायेगा।

भूमिका

इसके अतिरिक्त स्वयं अभिभावक एवं बच्चों को स्मार्ट फ़ोन में इस प्रकार के गेम एवं अन्य दुष्परिणाम वाली विषयवस्तु अथवा गतिविधियों से सावधान एवं जागरूक होना पड़ेगा। अपने बच्चों को इस प्रकार के गेम अथवा अन्य दुष्परिणाम वाली विषयवस्तु या गतिविधि से कैंसे बचाया जाए , यह सर्वप्रथम अभिभावक की भूमिका पर ही निर्भर करता है कि वह जितना सम्भव हो सके बच्चों को स्मार्ट फ़ोन से दूर ही रखे। यदि अभिभावक इस सम्बन्ध में लापरवाही बरतता है तो निसंदेह आने वाले समय में इसके दुष्परिणाम ही देखने को मिलेंगे। यदि बच्चों के अध्ययन के लिए स्मार्ट आवश्यक है तो प्रत्येक अभिभावक को बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए इस प्रकार का सामंजस्य स्थापित करना है कि बच्चों की अभिरुचि स्मार्ट फ़ोन में अध्यनरत विषयवस्तु तक ही सीमित रहे। अभिभावक बच्चों की अध्ययन सामग्री जैसे पुस्तकें , क्राफ्ट आदि को रोचक एवं उसमे वृद्धि करके उनके अध्ययन में अभिरुची को पैदा कर सकते है। समय -समय पर बाहरी पाठ्यक्रम में परिवर्तन कर बच्चों की पुस्तकों के प्रति लगाव को निश्चिंत रूप से बढ़ाया जा सकता है। घर में कुछ आकर्षित वस्तु रखकर कुछ समय के लिए बच्चों का ध्यान स्मार्ट फ़ोन में गेम से हटाया जा सकता है। परिवार सहित किसी टूर पर जाने से भी आप अपने बच्चों को स्मार्ट फ़ोन में गेम की लत से उभार सकते है। बच्चों का फ्रेंड सर्किल अभिभावक को ही सुनिश्चित करना चाहिए । अभिभावक बच्चों के अध्यापकों के साथ निरन्तर सम्पर्क में रहेंगे तो बच्चों को गेम खेलने की बुरी लत से अध्यापक काफी हद तक उभार सकते है।

अपील

इस लेख के माध्यम से मेरा ब्लॉगर और यूटूबरो से विनती है कि वह इस प्रकार के दुष्परिणाम वाले गेम्स को बढ़ावा देने के बारे में लेख लिखना अथवा वीडिओ क्लिप तैयार करना बंद करें। अपितु इन गेम्स के दुष्परिणामो के बारे में लेख लिखे। सामाजिक कार्यकर्त्ता इस विषय पर जनजागरूकता लाने की कोशिश करें।

सम्बन्ध

यह एक संवेदनशील लेख स्वयं मेरे द्वारा लिखी गयी हैं जिसका उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना हैं। किसी की भावना को ठेस पहुँचाना इस लेख का उद्देश्य कदापि नहीं हैं।अंग्रेजी भाषी व्यक्तियों के लिए इस आर्टिकल का गूगल ट्रांसलेट की मदद से अंग्रेजी में अनुवाद कर नीचे दिया गया है।
-ईश्वर तड़ियाल "प्रश्न " (लेखक /एडमिन )

NAS राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 के बारे में भी पढ़िए -क्लिक हियर

यह भी पढ़िए -

और अधिक प्रेरणादायक कविता एवं लेख पढ़े -

Watch Short Motivational Youtube Vedio-

देखिए हिंदी एवं अंग्रेजी में सामान्य ज्ञान यूट्यूब विडियो -

देखिए अन्य हिंदी प्रेरणादायक यूट्यूब विडियो -

Initiative

Young or older children are becoming increasingly unaware of the ill-effects of smart phones while using them only for entertainment. The trend of smart phones among such children is a huge social issue. It is rarely seen that any blogger, youtuber, journalist, writer or social worker has spoken openly in this regard. This is my small attempt to bring public awareness in the society on this subject through proper and legal means. This is a sensitive article. Without your cooperation, it is not possible to bring this kind of public awareness in the parents and society. Therefore, while reading the article, you will definitely share it.

Aptitude

Due to the use of gaming apps running on smart phones, the education of children is getting affected very badly. While children should have a passion for reading books, watching educative and inspirational videos or reading content on their smart phones for a limited period of time, today, most children use smart phones like Pubg, Freefire and Bettalindia etc. The game has fallen into a bad habit of playing hide and seek for hours all day. I would like to draw the attention of bloggers and youtubers who have worked to promote this type of game that parents are worried and depressed about their children's future due to this bad addiction. Big bloggers and YouTubers definitely inspire children to play games. This game as well as financial risky games like Dreem 11, My11Circle etc. is being heavily promoted by big celebrities, bloggers and youtubers on all social media platforms. Day by day, new versions of countless games are being launched by these game companies in the market. Due to which the curiosity and tendency to play this game in children is increasing continuously. If the attention of parents and society is attracted to this article, then if voice is not raised against these gaming apps, then surely the future of our children will be drowned in darkness.

Role 

Apart from this, parents and children themselves will have to be careful and aware of these types of games and other harmful content or activities in smart phones. How to protect your children from this type of game or other harmful content or activity, it depends first on the role of the parent to keep the children away from the smart phone as much as possible. If the parents are careless in this regard, then undoubtedly its consequences will be seen in the coming time. If smart is necessary for the study of children, then every parent has to be friendly with the children and establish such harmony that the interest of the children is limited to the subject studied in the smart phone. Parents can inculcate interest in their study by making the study material of children like books, crafts etc. interesting and increasing it. By changing the external curriculum from time to time, the attachment to children's books can definitely be increased. By keeping some attractive object in the house, children's attention can be diverted from the game in the smart phone for some time. By going on a tour with family, you can also raise your children from the addiction of games in smart phone. The friend circle of the children should be ensured by the parents only. If the parents are in constant contact with the teachers of the children, then the teachers can raise the children from the bad addiction of playing games to a great extent.

Appeal

Through this article, I request blogger and youtuber to stop writing articles or making video clips about promoting games with such side effects. Rather write articles about the ill-effects of these games. Social workers should try to bring public awareness on this subject.

Relationship

This is a sensitive article written by me myself, whose purpose is to bring awareness in the society. The purpose of this article is never to hurt anyone's sentiments. For English speaking people, this above Hindi article has been translated into English with the help of Google Translate .
-Ishwar Tariyal "Prashan" (Author/Admin)
Also read about NAS 2021 -Click Here

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

आपको पोस्ट कैसी लगी , अपने सुझाव अवश्य दर्ज करें।