उत्तराखंड सामान्य ज्ञान हिंदी एवं अंग्रेजी में
प्रिय पाठकों / छात्र-छात्राओं ! इस लेख में उत्तराखंड सामान्य ज्ञान का विभिन्न प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर संकलन किया गया हैं । अधिकांश Uttarakhand General knowledge in Hindi And English से सम्बंधित प्रश्न उत्तराखंड प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते है । इस संकलन में Uttarakhand GK के अलावा देश से सम्बंधित सामान्य ज्ञान भी उपलब्ध हैं ।पाठकों / छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु उत्तराखंड सामान्य ज्ञान / Uttarakhand GK / Uttarakhand General knowledge in Hindi And English 2022 हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध हैं । आशा करते हैं कि उत्तराखंड सामान्य ज्ञान / Uttarakhand GK / Uttarakhand General knowledge आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो । साथ ही आशा करते है कि उत्तराखंड सामान्य ज्ञान का यह संकलन छात्र हित में आप शेयर अवश्य ही करेंगे ।
Q.1 - उत्तराखंड में स्थित कौन सा बायोस्फियर रिज़र्व है ? Which biosphere reserve is located in Uttarakhand ?
Ans - Nanda Devi नन्दा देवी
Q.2 - उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ? How many seats are reserved for chedules Castes in the Legislativ Assembly of Uttarakhand State ?
Ans - 13
Q.3 - उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
When was the state of Uttarakhand established ?
Ans - 9 November 2000
Q.4 - गढ़ केशरी नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी कौन थे ?
Who was the famous freedom fighter known as Garh Keshari ?
Ans - अनुसूइया प्रसाद बहुगुणा Anusuiya Prasad Bahuguna
Q.5 - गढ़वाल के लिए ' केदारखण्ड ' व कुमाऊं के लिए ' मानसखण्ड ' शब्द का उल्लेख है ? The word 'Kedarkhand' for Garhwal and 'Manaskhand' for Kumaon is mentioned ?
Ans - स्कन्द पुराण में in Skanda Purana
Q.6 - माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली उत्तराखंड की पहली महिला कौन है ? Who is the first woman from Uttarakhand to climb Mount Everest ?
Ans - बछेंद्री पाल Bachendri Pal
Q.7 - उत्तराखंड के किस जिला में सर्बाधिक विधान सभा सीटें है ? Which district of Uttarakhand has maximum number of Vidhan Sabha seats ?
Ans - हरिद्वार Haridwar
Q.8 - उत्तराखंड के गाँधी के रूप में किसे जाना जाता था ?
Who was known as Gandhi of Uttarakhand ?
Ans - इंद्रमणि बडोनी Indramani Badoni
Q.9 - उत्तराखण्ड भारत का कौन-सा राज्य है ?
Which state of India is Uttarakhand ?
Ans - 27 वाँ
Q.10 - उत्तराखण्ड हिमालय के किस भाग में स्थित है ? In which part of the Himalaya's is Uttarakhand located ?
Ans - पूर्व–मध्य भाग में In the east-central part
Q.11 - उत्तराखंड राज्य के चारों धामों में सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित धाम हैं ? The highest of the four dhams in the state of Uttarakhand are the dhams situated at the highest altitude ?
Ans - केदारनाथ
Q.12 - उत्तराखंड राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला वन्य जीव विहार हैं ? Which is the largest wildlife sanctuary park in the state of Uttarakhand ?
Ans - केदारनाथ वन्य जीव विहार Kedarnath wildlife sanctuary park
Q.13 - भारत के स्वतंत्र होने के समय गढ़वाल का राजा कौन था ? Who was the king of Garhwal at the time of India's independence ?
Ans - मानवेन्द्र शाह Manvendra Shah
Q.14 - उत्तराखंड राज्य में कौन सा मन्दिर बारह ज्योतिलिगों में सम्मिलित हैं ? Which temple is included in the twelve Jyotirlingas in the state of Uttarakhand
Ans - कल्पेश्वरनाथ Kalpeshwarnath
Q.15 -सुन्दरलाल बहुगुणा को कब पद्मश्री पुरस्कार दिया गया ? When was Sunderlal Bahuguna given the Padma Shri award ?
Ans - 1981
Q.16 -उत्तराखंड राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला हैं ? The district with the largest area of Uttarakhand state is ?
Ans -चमोली Chamoli
Q.17- उत्तराखंड राज्य का न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला हैं ? The district with the minimum area of Uttarakhand state is ?
Ans - चंपावत Champawat
Q.18- उत्तराखंड विधानसभा की स्थापना कब हुई थी ?When was the Uttarakhand Legislative Assembly established ?
Ans - 14 फरवरी 2002
Q.19 -उत्तराखंड में दूसरा राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था ? When was the second President's rule imposed in Uttarakhand?
Ans - 22 अप्रैल 2016 - 11 मई 2016 (19 दिन)
Q.20- उत्तराखण्ड में ‘डोला-पालकी’ आन्दोलन के प्रेरणार्थक कौन थे ? Who was the inspiration of the 'Dola-Palanki' movement in Uttarakhand ?
Ans - जयानंद भारती Jayanand Bharati
Q.21- चिपको आन्दोलन सर्वप्रथम उत्तराखण्ड के किस जिले में शुरू हुआ था ? Chipko movement was first started in which district of Uttarakhand ?
Ans - चमोली Chamoli
भारत सामान्य ज्ञान
Q.22- भारत में सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है ?
Which is the largest tribe in India ?
Ans - Bhil भील
Q.23- भरतनाट्यम् किस राज्य का नृत्य है ? bharatnatyam is a dance form of which state ?
Ans - Tamil Nadu तमिलनाडु
Q.24- संविधान के किस भाग में हिंदी को भारत की राजभाषा कहा गया है ? In which part of the constitution Hindi is called the official language of India ?
Ans - भाग -17
Q.25-अभिज्ञान शाकुन्तलम् के रचियता कौन है ?
Who is the author of Abhigyan Shakuntalam ?
Ans - Mahakavi Kalidas महाकवि कालिदास
Q.26-भारत का ‘नेपोलियन’ किसे कहा जाता है ?
Who is called 'Napoleon' of India ?
Ans- Samudragupta समुद्रगुप्त
Q.27-इंदिरा गांधी की जीवनी किसके द्वारा लिखी गई है ?
The Biograpy of indira Gandhi Written by ?
Ans - Pupul Jaykar पुपुल जायकर
Q.28- रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन हैं ?
Who is the Founder of Ram Krisna Mission ?
Ans - Swami Viveka Nand स्वामी विवेकानंद
Q.29-उस वैज्ञानिक का नाम बताइए जिसने मानव कोशिका की खोज की ? Name the Scientist who discovered the human cell ?
Ans - Robert Hook रॉबर्ट हुक
Q.30-भूकंप की तरंगों को रिकॉर्ड करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया ? Which instrument was used to record earthquake waves?
Ans- Seismograph सिस्मोग्राफ
Q.31-दुनिया का पहला हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था ?
Who did the world's first heart transplant ?
Ans- Kristen Bernard क्रिस्टन बर्नार्ड
Q.32-वंदे मातरम कहाँ से लिया गया है ?
Where from Vande matram is Taken ?
Ans - Aanandmath आनंदमठ
Q.33-विश्व का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है ?
Which is the world's highest award ?
Ans - नोबेल पुरस्कार Nobel Prize
Q.34-भारत के लिए ओलम्पिक में प्रथम भारतीय स्वर्ण पदक विजेता कौन है ? Who is the first Indian gold medalist in Olympics for India ?
Ans- Abhinav Bindra अभिनव बिंद्रा
Q.35-विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा कौन सी है ?
Which is the largest statue in the world ?
Ans- Statue of Unity स्टेच्यू ऑफ यूनिटि
Q.36-पृथ्वी पर दिन और रात कहाँ पर बराबर पाये जाते हैं ?
Where on earth are day and night equal ?
Ans- At the equator भूमध्य रेखा पर
Q.37-विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है ?
Which is the world's smallest continent ?
Ans- Australia ऑस्ट्रेलिया
Q.38- संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
Who was the first President of the United States of America ?
Ans- George Washington जॉर्ज वाशिंगटन
Q.39- मानव का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
What is the scientific name of human ?
Ans- Homo Sapiens
Q.40-संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी ?
When was the United Nations Organization established ?
Ans- 24 October 1945
0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी , अपने सुझाव अवश्य दर्ज करें।