Disclaimer For My Hindi Poetry
यदि आपके मन में हमारी वेबसाइट से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप निःसंकोच हमारे Contact Page पर आकर हमसे प्रश्न पूछ सकते है अथवा सम्पर्क कर सकते है।
मैं अपनी वेबसाइट में धार्मिक, सामाजिक , राजनीतिक , आर्थिक आदि विभिन्न विषयों पर हिंदी में कविताये अथवा Lyrics के माध्यम से अपनी सकारात्मक भावनाओं को लिखता हूँ । मैं जो कुछ भी लिखता हूँ वह विशुद्ध होते है जिससे कि समाज सकारात्मक हो । मैं गलत शब्दों का प्रयोग अपनी कविताओं में कभी भी नहीं करता हूँ। मेरी सभी कविताये प्रेरणादायक होती है। मैं अपनी वेबसाइट में धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक, आर्थिक आदि विभिन्न विषयों पर जो लेख लिखता हूँ , मुझे आशा है कि उससे समाज पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा , अपितु लेख पाठको एवं समाज के लिए ज्ञानवर्धक होगा। मैं अपनी वेबसाइट में धार्मिक, सामाजिक,राजनीतिक,आर्थिक आदि विभिन्न विषयों पर सभी के लिए सामान्य ज्ञान का संकलन कर जो प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करता हूँ। वह नियमो के अधीन अथवा किसी प्रकाशक , वेबसाइट अथवा चैनल आदि की कॉफी राइट लेख नहीं होती हैं । मेरा सामान्य ज्ञान का संकलन किसी प्रकाशक, वेबसाइट अथवा चैनल आदि के लिए आपत्तिजनक विषय नहीं होगा ।
मुझे अनुभव के आधार पर जो भी ज्ञान है मैं वही लिखता हूँ । तथा वास्तविकता बताने का प्रयास करता हूँ । मैं अथवा वेबसाइट यह दावा नहीं करती कि वेबसाइट में लेख या पोस्ट पूर्ण है या योग्य है । लेख अथवा पोस्ट पूर्ण ,योग्य , विशुद्ध , सकारात्मक एवं उत्तरदायी है , इसकी गारंटी मैं अथवा वेबसाइट नहीं लेती हैं । मैं सत्य एवं काल्पनिक घटनाओं पर कविता ,कहानी , लेख , निबन्ध , चुट्किले , पहेली बनाना आदि लिखता हूँ । पोस्ट किसी सत्य घटना से मिलती जुलती हो सकती हैं । लेख अथवा पोस्ट का उदेश्य किसी मनुष्य अथवा प्राणी विशेष या समाज की भावनाओ को ठेस पंहुचाने का कदापि नहीं है । जिसका उत्तरदायित्व वेबसाइट अथवा मेरा नहीं होगा।
हमारी वेबसाइट से आप hyperlink की मदद से दूसरी बाहरी वेबसाइट में प्रवेश कर सकते है , किन्तु ज्ञात रहे कि दूसरी बाहरी वेबसाइट की Privacy Policy हमारी Privacy Policy से भिन्न होगी।
Consent
आप हमारी वेबसाइट के Disclaimer से पूर्णरूप से सहमत होंगे ।Update
जब भी हम अपनी वेबसाइट में कोई सुधार , परिवर्तन आदि करेंगे तो पोस्ट के माध्यम से आपको बता दिया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ
आपको पोस्ट कैसी लगी , अपने सुझाव अवश्य दर्ज करें।