Privacy Policy

Privacy Policy For My Hindi Poetry

हम अपनी वेबसाइट में जो भी तथ्य अथवा ज्ञान शेयर करते है , और यहाँ से जो भी जानकारी अथवा ज्ञान उपलब्ध होता है। वह यह हमारी Privacy Policy समझने में मदद करेगी। यदि आप हमारी वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो इसके सभी नियमो का पालन करना होगा , नहीं तो आपको ब्लॉक करने का सम्पूर्ण अधिकार वेबसाइट के Owner का होगा। नियमो का पालन न करने के पश्चात Owner द्वारा ब्लॉक करने पर आप इस सम्बन्ध में कोई दावा प्रस्तुत करने के अधिकारी नहीं होंगे।

मैं अपनी वेबसाइट में क्या शेयर करता हूँ

1 - मैं अपनी वेबसाइट में धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक, आर्थिक आदि विभिन्न विषयों पर स्वरचित हिंदी में कविताये अथवा Lyrics लिखता हूँ। तथा साथ -साथ कविताओं का सारांश , भावार्थ एवं उद्देश्य भी लिखता हूँ।
2 - मैं अपनी वेबसाइट में धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक, आर्थिक , स्वास्थ्य , शिक्षा , बेरोजगारी टेक्नोलॉजी ,कुकिंग , संगीत , ब्लॉगिंग , सिनेमा , इन्सुरेंस , लोन , मॉर्गेज लोन ,  अटॉर्नी , क्रेडिट , लॉयर , डोनेट , होस्टिंग , क्लेम, आदि विभिन्न विषयों पर दोनों अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में लेख भी लिखता हूँ।
3 -मैं अपनी वेबसाइट में धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक, आर्थिक आदि विभिन्न विषयों पर सभी के लिए सामान्य ज्ञान का अंग्रेजी माध्यम में संकलन कर प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करता हूँ।
4 - मैं अपनी वेबसाइट में अपने Youtube Chanal के Vedio की लिंक भी साझा करता हूँ।
5 - मैं अपनी वेबसाइट में बिना लिंक वाली खुद के तैयार किये गए Vedio भी साझा करता हूँ।
6 - मैं अपनी वेवसाइट में स्वरचित चुट्किले , शायरी, नाटक भी साझा करता हूँ।
7 -मैं अपनी वेवसाइट में जन -जागरूकता से सम्बन्धित जानकारी भी आवश्यक रूप से शेयर करता हूँ।

8 - इसके अतिरिक्ति में 

Children's Information

बच्चो की Online गतिविधियों में हमारी वेबसाइट बच्चों के लिए सेफ है।

Online Privacy Policy Only

Online गतिविधियों में ही हमारी Privacy Policy लागू हैं।

Cookies

Cookies एक बहुत छोटा डाटा होता है। जिसे Browser Use करते हैं। हम अपने वेबसाइट के भविष्य के लिए Cookies का उपयोग कर सकते है।

Change Privacy Policy

हम अपनी Privacy Policy को कभी भी बदल सकते है। जब कभी भी हम अपनी Privacy Policy को बदलते है तो पोस्ट के माध्यम से अवगत करा दिया जायेगा।

Turm and Condition

उम्मीद करते है कि आप हमारी Privacy Policy को भली भांति समझ गए होंगे।

All Right Reserved

मुझे आपकी Comment को Block,Spam और Delete करने का पूर्ण अधिकार है। बिना आपकी अनुमती के आपकी Comment को Block,Spam और Delete किया जा सकता है। उम्मीद करता हूँ आप सभी नियमो का पालन करेंगे।

Consent

उम्मीद है हमारी वेबसाइट पर आप इसकी Turm and Condition से सहमत होंगे।

Contact Us












एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ